परिवहन विभाग ने चलाया अभियान,नियम तोड़ने वालों को दिया गुलाब का फूल

परिवहन विभाग ने चलाया अभियान,नियम तोड़ने वालों को दिया गुलाब का फूल

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

ब्यूरो रिपोर्ट

स्थान – रुड़की

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग उत्तराखंड के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया है जिसके अंतर्गत सड़कों पर नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को जागरूक कर चेतावनी दी जा रही है। वहीं रूड़की में भी आज इस अभियान के अंतर्गत एआरटीओ एल्विन रोक्सी के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने नगर निगम चौक पर अभियान चलाया

जिसके अंतर्गत नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को अधिकारियों ने गुलाब का फूल देकर जागरूक कर बस में दस मिनट की वीडियो दिखाकर जागरूक किया साथ ही नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को चॉकलेट देकर प्रोत्साहित भी किया।

एआरटीओ एल्विन रोक्सी ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो वाहन चालक नियमों का उल्लंघन कर सड़क परिवहन चला रहे हैं उन्हें गुलाब का फूल देकर चेतावनी दी जा रही है साथ ही नियमों का सही पालन करने वाले वाहन चालकों को चॉकलेट दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि नियम तोड़ने वाले लोगों को यातायात जागरूकता की दस मिनट की वीडियो दिखाकर काउंसलिंग की जा रही है और भविष्य के लिए चेतावनी देकर आगाह किया जा रहा है। उन्होंने आमजन को संदेश देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह लोगों की सुरक्षा के लिए है जिससे नियमों का पालन कर सके।