आईएमपीसीएल मोहान में निजीकरण रद्द करने ,पीएफ की बकाया राशि को लेकर ठेका मजदूरों ने किया एक दिवसीय उपवास

आईएमपीसीएल मोहान में निजीकरण रद्द करने ,पीएफ की बकाया राशि को लेकर ठेका मजदूरों ने किया एक दिवसीय उपवास

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – गोविन्द रावत

स्थान – सल्ट

अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के आयुर्वेदिक दवा फैक्ट्री आईएमपीसीएल मोहान के निजीकरण रद्द करने,पीएफ की बकाया राशि को लेकर ठेका मजदूरों ने 1करोड 12 लाख रूपए का भुगतान करने की मांग को लेकर आईएमपीसीएल मोहान गेट पर एक दिवसीय उपवास किया। ठेका मजदूरों ने आरोप लगाया है कि आईएमपीसीएल प्रबंध निदेशक मुकेश कुमार कारखाने में मौजूद रहकर श्रमिकों की समस्या सुनने की जगह कारखाने से एक दिन पहले ही नदारत हो गए। दूरभाष पर वार्ता में उन्होंने बताया कि ठेकेदार फर्म के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई थी ।

परंतु तहरीर पर क्या कार्रवाई की गई इसकी जानकारी वे श्रमिक प्रतिनिधियों को नहीं दे पाए। कारखाना गेट पर हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिस दिन भी प्रबंध निदेशक व अन्य उच्च अधिकारी कारखाने में मौजूद होंगे । उसी दिन कारखाने गेट प्रबंधन निदेशक का काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन का आयोजन कर उनका घेराव किया जाएगा। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कारखाना प्रबंधन पीएफ की राशि का दो बार भुगतान कर चुका है परंतु मजदूरों को एक भी फूटी कौड़ी का भुगतान नहीं किया गया है।

ठेका कानून के अनुसार ठेकेदार द्वारा मजदूरों को कम भुगतान करने या भुगतान नहीं करने पर उसकी भरपाई कारखाना प्रबंधन करेगा तथा उसकी रिकवरी ठेकेदार से की जाएगी। भ्रष्टाचार में लिप्त आईएमपीसीएल प्रबंधन दो बार पैसा पीएफ कार्यालय में जमा कर दिया है परंतु ना तो ठेकेदार से रिकवरी की है और ना ही उस जमा धनराशि का भुगतान मजदूरों को किया जा रहा है । वक्ताओं ने इस मामले में कारखाना प्रबंधन भ्रष्टाचार में लिप्त है अतः उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए।

इस मौके पर ठेका मजदूर कल्याण समिति अघ्यक्ष किशन शर्मा, समाजवादी लोक मंच संयोजक मुनीष कुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत, कांग्रेस दिग्गज नेता घनानंद शर्मा, देवेंद्र सिंह इंकलाबी मजदूर केंद्र भुवन चंद्र, रेवी राम, महिला एकता मंच सरस्वती जोशी, कौशल्या चुनियाल, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की तुलसी छिंम्वाल, प्रकाश पाण्डे, मंजू भट्ट, भूपेंद्र सिंह,केशव राम, शेखर आर्य , गीता जोशी, दीपा देवी, मनोज कुमार, गौरव समेत बड़ी संख्या में श्रमिक मौजूद थे।