उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट -वाचस्पति रयाल,
स्थान -नरेन्द्रनगर
अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाए जाने तथा वीआईपी का नाम सार्वजनिक करने की मांग को लेकर,
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने देवप्रयाग- नरेंद्रनगर के जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र कंडारी व प्रदेश के पूर्व कांग्रेस सचिव दिनेश भट्ट के नेतृत्व में नरेंद्रनगर शहर में प्रदर्शन किया
तथा तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया,ज्ञापन लेते हुए तहसीलदार अनलियाल ने कहा कि वे अपने स्तर से आज ही ज्ञापन तुरंत उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर देंगे,कांग्रेस दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का कहना है
कि अंकिता के पिता ने वीआईपी के नाम का खुलासा करते हुए,पौड़ी जनपद के डीएम को विगत 6 जनवरी को पत्र प्रेषित कर दिया है,मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, कहा कि उनका यह पत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है,उधर सरकार चुप्पी साधे है,इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और कहा कि इस सरकार में मां- बहनें कतई भी सुरक्षित नहीं हैं,प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने चेतावनी दी है
कि यदि तुरंत अंकिता भंडारी के हत्यारोपियों को फांसी के फंदे पर नहीं लटकाया गया और वीआईपी का नाम सार्वजनिक कर, उसे कठोर सजा नहीं दी गई,तो कांग्रेस उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।