जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर जिला जज चंपावत ने नशा उन्मूलन जन जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर जिला जज चंपावत ने नशा उन्मूलन जन जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – लक्ष्मण बिष्ट

स्थान – चंपावत

जनपद चम्पावत में आम जन मानस को नशे से बचाने एवं जागरूक करने के उ‌द्देश्य से माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत द्वारा दिनांक 01 जनवरी, 2024 से 15 जनवरी, 2024 तक ‘नशा एक अभिशाप विषय पर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अन्तर्गत दिनाँक 08-01-2024 को माननीय जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत श्रीमती कहकशा खान की अध्यक्षता में एक जनजगरूकता रैली एवं जिला न्यायालय परिसर एवं बाजार क्षेत्र चम्पावत में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

माननीय जिला जज/अध्यक्ष महोदया के द्वारा उपस्थित लोगों को नशामुक्ति पर शपथ दिलायी गई। इस मौके पर आयोजित नुक्कड नाटक के माध्यम से उपस्थित लोगों को नशामुक्ति के प्रति जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत द्वारा ‘नशा एक अभिशाप’ विषय पर स्थान जनपद चम्पावत के विवेकानन्द विद्या मन्दिर इन्टर कालेज, चम्पावत में आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को माननीय जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत श्रीमती कहकशा खान द्वारा पुरस्कृत किया गया।

न्यायालय परिसर, चम्पावत से शुरू होने वाली जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारम्भ माननीय जनपद न्यायाधीश महोदया द्वारा किया गया। रैली में एन०जी०ओ० पी०एल०वी० गण, प्रशासन के कर्मचारीगण, पुलिस विभाग के कर्मचारीगण, C.W.C, J.J.B के पदाधिकारीगण, आदि उपस्थित रहे। जनजागरूकता रैली जिला न्यायालय परिसर से बाजार क्षेत्र से होते हुए बस स्टेशन चम्पावत तक निकाली गई तथा मौके पर ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वहाँ उपस्थित आमजनमानस को नशामुक्ति के प्रति जागरूक किया गया।

उक्त जन जागरूकता अभियान के दौरान सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत श्रीमती शिवानी पसबोला, सिविल जज (सी०डी०) चम्पावत श्री हेमन्त सिंह राणा, सिविल जज (जू० डि०) जहाँआरा अंसारी, एस०डी०एम०, सी०ओ०, चम्पावत पुलिस विभाग के कर्मचारीगण, जिला न्यायालय चम्पावत अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, पी०एल०वी०गण आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया।