उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट — ब्यूरो रिपोट
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के बफलियाज इलाके में बृहस्पतिवार को हुए आतंकी हमले में देवभूमि के दो लाल शहीद हो गए। दोनों शहीदों के पार्थिव शरीर आज घर लाए जाएंगे।जम्मू-कश्मीर में देवभूमि के दो लाल शहीद
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के बफलियाज इलाके में हुए
आतंकी हमले में उत्तराखंड के पौड़ी और चमोली के दो लाल शहीद हो गए। चमोली जिले के बमियाला गांव के वीरेंद्र सिंह और पौड़ी जिले के कोटद्वार निवासी राइफलमैन गौतम कुमार (29) आतंकी
हमले में शहीद हो गए।आज घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर
आतंकी हमले में देवभूमि के दो लाल शहीद होने की सूचना जैसे ही घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई।
दोनाें बलिदानियों का पार्थिव शरीर आज घर लाया जाएगा। राजकीय सम्मान के साथ उनके गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि वीरेंद्र 15वीं गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे जबकि गौतम की तैनाती 89 आर्म्ड
कोर में थी।मार्च में होने वाली थी गौतम की शादी
मिली जानकारी के मुताबिक गौतम ने 15 दिन की छुट्टी को खत्म तर शनिवार को ही ड्यूटी पर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि मार्च में ही उनकी शादी होने वाली थी। जिसकी तैयारियों में परिजन जुटे हुए थे। लेकिन इसी बीच उनके शहीद होने की खबर के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है।