उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्टर – अशोक सरकार
स्थान – खटीमा
तराई पूर्वी वन प्रभाग खटीमा की वाइल्ड लाइफ क्राइम यूनिट, उत्तराखंड एसटीएफ एवं डब्ल्यूसीसीबी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर खटीमा की पीलीभीत रोड से एक अंतरराष्ट्रीय वन तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो मृग कस्तूरी बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपी पूर्ण विश्वकर्मा उर्फ हरिओम ग्राम चायकोट नेपाल का रहने वाला जिसने अपने एक साथी के साथ मिलकर नेपाल में दो कस्तूरी हिरन का शिकार कर यह कस्तूरी प्राप्त की थी।
और बेचने के लिए हरियाणा ले जा रहा था जिसे खटीमा में ही गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद कस्तूरी की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है। तराई पूर्वी खटीमा उपवन प्रभाग की एसडीओ संचिता वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सूचना के आधार पर संयुक्त टीम के द्वारा इस बरामदगी और गिरफ्तारी अंजाम दिया गया है।
यह कस्तूरी आरोपी कहां बेचे ले जा रहा था इस संबंध में अभी जांच की जा रही है। आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है।