बर्फबारी के बाद मौसम हुआ सुहावना, पर्यटन कारोबरी और किसानो के खिले चेहरे

बर्फबारी के बाद मौसम हुआ सुहावना, पर्यटन कारोबरी और किसानो के खिले चेहरे

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – संजय कुंवर

स्थान – जोशीमठ

पश्चिमी विक्षोभ के चलते देर रात तक सीमांतजोशीमठ छेत्र सहित नीति माणा घाटी मैं हुई बर्फबारी के बाद आज एक बार फ़िर मौसम खुश गवार हो चला है, आप इन तस्वीरों में देख सकते है छेत्र की ऊंची चोटियों पर चमकती श्वेत बर्फ मानो प्रकृति का अद्भुत नजारा दिखाई दे रहा है,

ये बर्फबारी पर्यटन कारोबारियो सहित सेब बगवानी से जुडे किसानो की फसल के लिए संजीवनी साबित हो रही है,विंटर डेस्टिनेशन औली सहित चैनाप वेली,बद्रीनाथ, स्लीपिंग ब्यूटी, एरा टॉप, कुंवारी पास, गोरसौ बुग्याल, में बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है,

जोशीमठ नगर के ऊपरी इलाकों में भी बढ़िया हिमपात होने से चारों और श्वेत बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है, छेत्र के दूरस्थ गांवों थेंग, कलगोठ, डूमक, मोल्टा, सुभाई, भल्ला गांव, सूकी,तुगासी, सहित धौली गंगा घाटी के नीति घाटी बर्फ के आगोश में है, बर्फबारी के बाद खिली धूप यहां के अद्भुत नजारों में चार चांद लगा रही है,