ज्वेलर्स की गोली मारकर की गई हत्या, पुलिस ने 8 घंटे में किया खुलासा

ज्वेलर्स की गोली मारकर की गई हत्या, पुलिस ने 8 घंटे में किया खुलासा

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्ट- अशोक सरकार

स्थान- खटीमा

बीते दिन मंगलवार देर शाम को खटीमा विकासखंड के दयूरी ग्राम में आराधना ज्वेलर्स के स्वामी नानकमत्ता निवासी रमेश रस्तोगी के ऊपर कुछ अज्ञात नकाबपोशों द्वारा उनकी दुकान पर ही गोलीबारी कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया और नकाबपोश हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल रमेश रस्तोगी को उपचार के लिए खटीमा नागरिक अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें बरेली भोजीपुरा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां जाते समय रास्ते में ही घायल रमेश रस्तोगी की मृत्यु हो गई।

मृतक की पत्नी की तहरीर पर कोतवाली खटीमा में तत्काल ही मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई। बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टी सी ने मीडिया को बताया कि मामले का खुलासा करने के लिए हमारे द्वारा कुल 8 टीमों का गठन किया गया सभी ने पूरी क्षमता से कार्य करते हुए सर्वेलेंस, सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के जरिए केवल 8 घंटे के अंदर ही घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, दो 315 बोर के तमंचे, दो जिंदा कारतूस आदि को भी बरामद कर लिया गया है।

सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ है कि घटना को अंजाम देने के लिए तीन आरोपी मोटरसाइकिल पर बैठकर आए जिनमें से दो ने उतरकर रमेश रस्तोगी की दुकान में जा उनके ऊपर फायरिंग की और दोबारा मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए। घटना को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार आरोपी सुरेंद्र सिंह उर्फ सूखा निवासी ग्राम फुलैया थाना खटीमा, विक्रमजीत सिंह निवासी ग्राम फुलैया थाना खटीमा एवं लखविंदर सिंह निवासी ग्राम दयूरी थाना खटीमा ने पूछताछ में बताया

कि मृतक रमेश रस्तोगी से उनका पुराना कुछ पैसों का हिसाब किताब था। जिसको लेकर हाल ही में सुरेंद्र सिंह उर्फ सूखा की रमेश रस्तोगी से कहा सुनी भी हुई थी। जिसके चलते अभियुक्तों ने शराब के नशे में इस घटना को अंजाम दिया और मृतक रमेश जोशी की गोली मारकर हत्या कर दी। अभियुक्तों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 497 / 2023 धारा 302 बढ़ोतरी धारा 34 /120 B एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस खुलासे को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए की नगद धनराशि से पुरस्कृत किया जाता है।