अपनी मांगों को लेकर 12 दिसंबर से सीएम कैंप कार्यालय चंपावत में अनिश्चितकालीन धरने में बैठेंगे गुरिल्ले

अपनी मांगों को लेकर 12 दिसंबर से सीएम कैंप कार्यालय चंपावत में अनिश्चितकालीन धरने में बैठेंगे गुरिल्ले

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

स्थान:चंपावत

लोहाघाट में गुरिल्ला संगठन के चंपावत जनपद के अध्यक्ष ललित बगौली ने बताया है कि 12 दिसंबर को गुरिल्लों द्वारा चंपावत जिला मुख्यालय में अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन किया जायेगा,तय कार्यक्रम के अनुसार चंपावत जनपद के विभिन्न स्थानों से आकर गुरिल्ले चंपावत के गोरल चौड़ मैदान में 10बजे एकत्र होंगे

, कुमांऊ के प्रसिद्ध न्यायकारी,बरदाई गोलज्यू मंदिर में पूजा अर्चना के बाद जिलाधिकारी कार्यालय तक जूलूस के रूप में जायेंगे तथा उसके बाद गुरिल्ले मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरने में बैठ जायेंगे, ललित बगौली ने बताया है कि 9अगस्त को देहरादून में उत्तराखंड शासन में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने 15-20दिन के भीतर मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय अधिकारियों की बैठक बुलाकर गुरिल्लों की लंबित मांगों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया था

लेकिन 4माह का समय होने को है बैठक नहीं हो पाई है इसलिए गुरिल्ले अब मुख्यमंत्री के विधान सभा क्षेत्र को आंदोलन का केंद्र बनाने को मजबूर हो गये हैं यदि 12दिसंबर से पूर्व सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की जाती है तो 12 दिसंबर के बाद भी चंपावत जनपद में तहसील व ब्लाक मुख्यालयों में धरने प्रदर्शन किये

ग्रामीण क्षेत्रों में भी पदयात्राओं का आयोजन कर सरकार की कथनी करनी को उजागर किया जायेगा चंपावत जनपद के बाद यही सिलसिला अन्य जनपदों शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने जनपद के सभी गुरिल्लों से 12 दिसंबर को चंपावत पहुंचने की अपील की है। बगोली ने बताया 12 दिसंबर को जनपद में 600 / 700 गुरिल्ले एकत्रित होंगे