चंपावत: शहीद के नाम से बनी सड़क में डामरीकरण की मांग को लेकर महिलाओं ने किया  प्रदर्शन

चंपावत: शहीद के नाम से बनी सड़क में डामरीकरण की मांग को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोटर-लक्ष्मण बिष्ट

स्थान-चंपावत

चंपावत जिले के चोमेल क्षेत्र की लंबे समय से बदहाल पड़ी शहीद लांस नायक श्याम सिंह बिष्ट के नाम से बनी चामी खेती काकड़ी मोटर मार्ग में डामरीकरण की मांग को लेकर चामी ग्राम प्रधान प्रकाश महर के नेतृत्व में क्षेत्र की महिलाओं ने पीडब्लूडी लोहाघाट के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया तथा जल्द मांग पूरी न होने पर 2024 लोकसभा चुनाव सहित अन्य चुनाव की बहिष्कार की चेतावनी दी प्रदर्शन कर रही

महिला बबीता देवी ,कमला देवी ,पार्वती देवी ,ईश्वरी देवी ,माहेश्वरी ,तनुजा आदि ने कहा पिछले कई वर्षों से सड़क बदहाल है कई बार मांग करने के बाद भी विभाग द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया प्रशासन व पीडब्ल्यूडी के द्वारा सिर्फ मार्ग में क्षेत्र के शहीद लेस नायक श्याम सिंह बिष्ट के नाम का बोर्ड लगा दिया गया लेकिन सड़क की दशा नहीं सुधारी गई वहीं ग्राम प्रधान प्रकाश महर ने बताया

इस मामले को वे कई बार तहसील दिवस में उठाने के अलावा डीएम, एसडीएम पीडब्ल्यूडी के सामने रख चुके हैं पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है सड़क की हालत काफी बदतर हो चुकी है 12 साल से सड़क में कोई कार्य नहीं हुआ है दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ चुका है शहीद के नाम से बनाएं गए मोटर मार्ग की इस बदहाली पर उन्होंने शहीद के नाम का अपमान बताया