लालकुआँ : मुख्यमंत्री को संबोधित एक तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

लालकुआँ : मुख्यमंत्री को संबोधित एक तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोटर-ऐजाज हुसैन

स्थान-लालकुआँ

गौला खनन के वाहनों की फिटनेस का कार्य निजी हाथों में सौंपे जाने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले को लेकर क्षेत्र के दर्जनों खनन व्यवसाय से जुड़े वाहन स्वामियों ने किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित एक तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

इस ज्ञापन में वाहन स्वामियों ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला से गौला खनन से जुड़ें वाहन स्वामियों की समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की मांग करते हुए उनके समाधान की मांग की है। इस दौरान गौला मजदूर उत्थान समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि गौला, नधौर, दबका में खनन कार्य में लगभग 12 हजार से अधिक वाहन जुड़े हुए हैं जो नदियों से खनन निकासी का कार्य करते हैं।

उन्होंने कहा कि खनन से जुड़े सभी वाहनों की फिटनेस निजी हाथों में दिये जाने से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। क्योंकि गौला से जुड़े वाहन साल में सिर्फ पांच महीने के आसपास की खनन कार्य करते हैं, बाकी समय वाहन सरेंडर रहते हैं। ऐसे में वाहन एक साथ रिलीज करने पर फिटनेस होना संभव नहीं हो सकेगा। उन्होंने कहा फिटनेस कार्य को निजी हाथों में न दिया जाए।

वहीं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि गौला व नन्धौर समेत गन्ने के प्लांट में भी जो गाड़ियाँ चलती हैं उनका फिटनेस परिवहन विभाग द्वारा ही होना चाहिए ना की ठेकेदारी द्वारा। उन्होंने वाहन स्वामियों को भरोसा दिया कि वह इस मामले में शीघ्र ही मुख्यमंत्री से बात कर वाहन स्वामियों की समस्याओं को उनके समक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री इस मामले में जल्द ही कोई ठोस निर्णय लेंगे। उन्होंने वाहन स्वामियों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।