विधायक शिव अरोरा की अवैध शराब के खिलाफ एक्शन के बाद रिएक्शन आदर्श कॉलोनी चौकी इंचार्ज को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

विधायक शिव अरोरा की अवैध शराब के खिलाफ एक्शन के बाद रिएक्शन आदर्श कॉलोनी चौकी इंचार्ज को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोट -ब्यूरो रिपोट

स्थान -उधम सिंह नगर

क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा के अवैध शराब के खिलाफ एक्शन के बाद अब पुलिस महकमा भी एक्शन में आ गया है। एसएसपी डा0  मंजू नाथ टीसी अवैध देशी कच्ची शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश न लगाने और लापरवाही बरतने के आरोप में आदर्श कॉलोनी चौकी पर गाज गिर गई है, उन्हें लाईन हाज़िर कर दिया गया है

और इस मामले की जांच एसपी स्तर के अधिकारी द्वारा जांच की जायेगी।अब पुलिस इस मामले की कितनी भी जांच कर ले, लेजकिन अवैध शराब के कारोबार ने कितने नवयुवको की ज़िन्दगी निगल ली है। यह कार्यवाही भी विधायक शिव अरोरा के एक्शन के बाद पुलिस को रिएक्शन में करनी पड़ी है

, यह अकेले इस क्षेत्र का ही मामला नहीं है,बल्कि पूरे जिले में अवैध शराब का अवैध कारोबार आबकारी विभाग,कथित नेताओ और पुलिस के संरक्षण में फल फूल रहा है। नदी किनारे रात के अँधेरे में और सुबह अवैध शराब की दर्जनों भट्टिया अवैध शराब की कसीदगी कर रही है।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भले ही राज्य को नशा मुक्त कराने के कितने ही निर्देश जारी कर दे।

लेकिन अवैध कारोबारी कथित नेताओ के संरक्षक में यह काम कर रहे है। नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ संरक्षण देने वाले नेताओ के खिलाफ भी पुलिस को एक्शन लेना होगा। तभी इन अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लग सकता है।विधायक शिव अरोरा का स्पष्ट कहना है कि उनकी अवैध शराब के खिलाफ मुहीम जारी रहेगी। अपने क्षेत्र में वो नशे का कारोबार पनपने नहीं देंगे। ऐसे लोगो पर सख्त एक्शन करवायेंगे।