उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता
रिपोट -पंकज सक्सेना
स्थान – हल्द्वानी
शुक्रवार की सुबह नैनीताल जिले के ओखलकांडा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ पड़ी, सीएम पुष्कर धामी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की धनराशि देने की घोषणा की है, जिसे जल्द जिला प्रशासन के माध्यम से परिजनों तक सौप दी जाएगी। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल नौ वर्षीय बच्चे का हाल जानने और बेहतर उपचार के निर्देश के लिए डीएम वंदना सिंह देर रात्रि हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंची।
जहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया की सड़क हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। आपको बता दें ओखलकांडा के छिड़ाखान मीडार मोटर मार्ग, खनस्यूं में एक कैम्पर / पिकप के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने की सूचना प्राप्त होते ही राजस्व टीम, तहसीलदार एवम् उप जिलाधिकारी घटनास्थल को रवाना हो गये। शुक्रवार सुबह 8:00 बजे की दुर्घटना बताई गई, पुलिस और प्रशासन को सूचना मिलने के बाद लगभग 11:00 बजे तहसीलदार, खनस्यू मय राजस्व टीम एवम् 11:20 बजे उप जिलाधिकारी, धारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा उनके द्वारा बचाव कार्य प्रारम्भ किया गया।जिसमें 04 चिकित्सक, मेडिकल टीम मय 04 एम्बुलैंस 11:00 बजे घटनास्थल पर पहुंची । रेस्क्यू कार्य में स्थानीय निवासियों द्वारा काफी योगदान दिया गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के उपरान्त तत्काल रैफर किया गया
तथा मेडिकल टीम के माध्यम से नौ मृतकों का मौके पर ही पोस्टमार्टम कराया गया। घटना स्थल के तहसील / मुख्यालय से अत्यधिक दूरी होने एवम् पर्वतीय मार्ग होने के कारण राजस्व विभाग की टीम को पहुंचने में विलम्ब हुआ है। घटना की सूचना प्राप्त होते ही टीमें अपने-अपने गन्तव्य से रवाना हुई है। हल्द्वानी में भी नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी / तहसीलदार की टीमों का गठन करते हुए घायलों को बेहतर उपचार दिये जाने का प्रयास किया गया है।घटना की विस्तृत जांच एवम् कारणों का पता लगाये जाने हेतु उप जिलाधिकारी धारी को नामित किया गया है। मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता हेतु आर्थिक सहायता राशि का चैक निर्गत कर दिए गए हैं, जिसका वितरण शनिवार की सुबह तक सुनिश्चित कर दिया जायेगा। यह भी अवगत कराना है कि विगत माह ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की गयी थी कि कई वर्षों से अनुरोध करने के बावजूद भी इस मार्ग की मरम्मत / सुधारीकरण नहीं किया गया है।
ग्रामीणों की शिकायत का गम्भीरता से संज्ञान लेने के उपरान्त अधिकारियों की टीम से मार्ग का निरीक्षण कराते हुएतकनीकी समिति के माध्यम से परीक्षण कराते हुए विगत सप्ताह राज्य आपदा मोचन निधि (एसडीआरएफ) के अन्तर्गत ( मार्ग के सतह समतलीकरण इत्यादि हेतु) लगभग रूपये 32.00 लाख से अधिक की धनराशि एवम् नॉन- एस. डी. आर.एफ. के अन्तर्गत (सुरक्षा दीवार निर्माण इत्यादि की मरम्मत हेतु) लगभग रूपये 14.00 लाख से अधिक की धनराशि सड़क सुरक्षा की दृष्टि से अवमुक्त की गयी है।