हल्द्वानी : रामपुर रोड़ से मदकोटा मोड तक बनने वाली सड़क का आयुक्त दीपक रावत ने किया स्थलीय निरीक्षण

हल्द्वानी : रामपुर रोड़ से मदकोटा मोड तक बनने वाली सड़क का आयुक्त दीपक रावत ने किया स्थलीय निरीक्षण

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोटर-पंकज अग्रवाल

स्थान-हल्द्वानी

हल्द्वानी के रामपुर रोड से मदकोटा मोड तक 58 करोड से बनने वाली कुल 21 किमी सडक चौडीकरण मार्ग का आयुक्त दीपक रावत ने गुरूवार को स्थलीय निरीक्षण किया।


आयुक्त ने कहा कि बेलबाबा से रूद्रपुर तक सडक चौडीकरण का कार्य पूर्ण कर लिय गया है लेकिन बेलबाबा से रामपुर रोड पर बाइडनिंग एवं शोलडर के कार्यो में देरी होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शहरीय क्षेत्रों में कार्यों को प्राथमिकता व समयावधि से करें ताकि आमजनमानस को कोई परेशानी ना हो। आयुक्त ने प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रिडकुल आकाश दीप भट्ट को निर्देश कि प्रतिदिन के कार्यों में कितने किमी प्रगति हुई इसकी सूचना देना सुनिश्चित करें साथ ही शहरीय क्षेत्र में कार्यों को प्राथमिकता से करें।


उन्होंने कहा कि वर्तमान में 7 मीटर चौडी सडक को 10 मीटर चौडा किया जा रहा है। जिससे हल्द्वानी से रूद्रपुर के लिए रामपुर रोड बाईपास का पर्यटन की दृष्टि सेे बेहतर इस्तेमाल हो सके साथ ही बढती यातायात में जाम की समस्या से निजात भी मिलेगी। उन्होंने दिसम्बर 2023 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश ब्रिडकुल को दिये।


आयुक्त ने कहा कि मण्डल में जिन स्थानों पर सडकों पर गड्ढे हैं उन सडकों को नवम्बर 2023 तक गड्ढा मुक्त कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सभी खराब मार्गों पर लोनिवि द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये ही हरहाल में 30 नवम्बर तक सडकें गडढामुक्त हों। उन्होंने कहा जो सडकें काफी खराब है लेकिन जिनका प्रस्ताव नही बन पाया उन सडकों का भी प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये ताकि बजट की डिमांड की जा सके।