उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता
रिपोट-ब्यूरो रिपोट
स्थान-देहरादून
12 बीईओ को विकासखंडों में तैनाती के आदेश
देहरादून : शासन ने पदोन्नत 12 खंड शिक्षाधिकारियों की विकासखंडों में तैनाती कर दी है। शासन ने खंड शिक्षाधिकारी विनोद कुमार को लक्सर (हरिद्वार), खुशाल सिंह टोलिया को जोशीमठ (चमोली), अनी नाथ को नारायणबगड़ (चमोली), भूपिंद्र कुमार को बेरीनाग (पिथौरागढ़), डीएल आर्य को मुनस्यारी (पिथौरागढ़) में तैनात किया गया है।
पंकज कुमार को मोरी (उत्तरकाशी), पल्लवी नैन को चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी ), केना को भीमताल (नैनीताल), सुषमा गौरव को ऊखीमठ (रुद्रप्रयाग), डा गुंजन अमरोही को देवाल (चमोली), मास्टर आदर्श को पौड़ी और श्याम सिंह बिष्ट को रामनगर (नैनीताल) भेजा गया है।
खंड शिक्षाधिकारियों को सात दिन इन सभी के भीतर नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना होगा। यदि किसी खंड शिक्षाधिकारी ने नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया तो उन्हें वर्तमान तैनाती स्थल से स्वतः कार्यमुक्त समझा जाएगा। उनका वेतन भी पिछले तैनाती स्थल से आहरित नहीं किया जाएगा।