यहाँ भी बैन हुआ चूहे को मारने वाला ग्लू बोर्ड, जाने क्यों लगा प्रतिबंध

यहाँ भी बैन हुआ चूहे को मारने वाला ग्लू बोर्ड, जाने क्यों लगा प्रतिबंध

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोट – ब्यूरो रिपोट

दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत कई राज्यों के बाद अब पंजाब सरकार ने भी चूहे को पकड़ने वाले ग्लू पेपर बोर्ड को बैन करने का फैसला किया है। पंजाब में इसकी मैन्यूफैक्चरिंग, बिक्री और इस्तेमाल करने पर बैन लगा दिया है।

बता दें कि चूहे को पकड़ने वाले ग्लू पेपर बोर्ड को बैन करने के बाद पंजाब अब ऐसा करने वाला 17 वां राज्य बन गया है।

क्यों उठी बैन करने की मांग?

बता दें कि लोग इस बोर्ड का इस्तेमाल चूहों के साथ गिलहरियों और पक्षियों को भी मारने में कर रहे हैं। इसके साथ ही लंबे समय से चूहों को इतनी क्रूर मौत देने को लेकर समय- समय पर लोगों ने सवाल उठाए हैं। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे बैन करने की मांग की है।

इसी के साथ कई बार ऐसे मामले भी सामने आए जिसमें चूहों के साथ- साथ घर में इस ग्लू बोर्ड पर चिड़िया, गिलहरी, बिल्ली के छोटे बच्चों के फंसने की भी घटनाएं सामने आई हैं। जिसके बाद ही इसे बैन करने की मांग की गई है।

क्या होता है ग्लू बोर्ड

बता दें कि यह एक खास तरह का बोर्ड होता है जिस पर गोंद लगा होता है। इसे घर के उस हिस्से में रखा जाता है जहां चूहे के फंसने का खतरा ज्यादा होता है। जैसे ही चूहा इस पर आता है वो चिपक जाता है। इसके बाद इसे फेंक दिया जाता है।