उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता
रिपोटर-रितिक अग्रवाल
स्थान-डोईवाला
एसडीएम पीजी कॉलेज में चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद आरोप प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गयी है।
जहाँ कॉंग्रेस कार्यकर्ता एबीवीपी व भाजपा नेताओं पर कई तरह के गम्भीर आरोप लगा रहे हैं, तो वहीं एबीवीपी से जुड़े छात्र इन आरोपों को बेबुनियाद बता रहे।
मामला बीती 7 नवम्बर का है, जब छात्र संघ चुनाव के परिणाम घोषित किये गए तो एबीवीपी के कुछ छात्र एनएसयूआई कार्यालय के सामने पहुंचे, ओर वहां दोनों ही संघठनो में विवाद खड़ा हो गया। जिसके बाद यह मामला डोईवाला कोतवाली पहुंचा, ओर कोंग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ता एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे।
मामले पर कोई कार्यवाही न होता देख कोंग्रेस व एनएसयूआई ने कोतवाली के सामने धरना प्रदर्शन कर एबीवीपी का पुतला दहन किया। इस दौरान कोंग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि कुछ छात्रों ने एनएसयूआई के कार्यालय के सामने महिलाओं व छात्राओं के साथ अपशब्दों का प्रयोग किया। जिसे कोंग्रेस बर्दास्त नही करेगी, ओर उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग करती है।
वहीं देर शाम एबीवीपी से जुड़े छात्र भी भाजपा नेताओं के साथ कोतवाली पहुंचे, ओर उन पर लागये गए आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया, साथ ही कोंग्रेस कार्यकर्ताओं पर अपशब्दों के प्रयोग करने का आरोप लगाया।