उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोर्टर- गौरव
स्थान – हल्द्वानी
आवारा जानवरों से शहर को निजात दिलाने के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है, ना तो नगर निगम गंभीर है और ना ही जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी और खामियाजा स्थानीय लोगों को अपनी जान देकर भुगतना पड़ रहा है। एक बार फिर ऐसा ही हादसा हुआ है, जहां एक परिवार की खुशियों पर आवारा जानवरों में ग्रहण लगा दिया। बीते 22 फरवरी को बिंदुखत्ता के शास्त्रीनगर निवासी 32 वर्षीय मनोज जोशी को सांड ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था।
इसके बाद भी नगर निगम और प्रशासन की नींद नहीं टूटीखानापूर्ति के लिए एक दिन सांड पकड़ने का अभियान चला। अब बेसहारा सांड ने घर के बाहर खड़े अधेड़ व्यक्ति को सींग से उठाकर जमीन पर पटक दिया। एसटीएच में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। मुखानी थाना क्षेत्र के शिवालिक विहार में रहने वाले 39 वर्षीय विक्रम डसीला अपना ही छोटा मोटा कारोबार करते थे।
जिनके बेटा और बेटी पढ़ाई करते हैं। क्षेत्रवासियों के अनुसार, सोमवार को विक्रम घर के बाहर गेट पर खड़े थे और उनका मुंह मकान की और था ।इस बीच पीछे से अचानक बेसहारा सांड आया और उन्हें सींग से हवा में उछाल दिया। पटककर वह जमीन में गिरते ही अचेत हो गए। स्वजन उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर गए। मेडिकल जांच में सिर की नस फटने और हड्डी टूटने की बात सामने आई। डाक्टरों ने आपरेशन कर दिया था।बुधवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।उनकी मौत से स्वजन में कोहराम है। बेसहारा सांड लोगों पर आए दिन हमले कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। स्थानीय निवासी व एडवोकेट मोहन बिष्ट का कहना है
कि कुछ दिन पहले एक बेसहारा सांड ने उनके ऊपर भी हमला किया था। वही हाल में ही हल्द्वानी कोतवाली के बाहर दो सांड आपस में लड़ने लगे, लड़ाई के बीच उन्होंने स्कूटी सवार दो लोगों समेत कई लोगो को नुकसान पहुंचाया, लड़ाई इतनी देर तक चली की नैनीताल रोड़ पर जाम की स्थिति पैदा हो गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सांडो को खदेड़ा।