रिक्शा चालक ने कर्ज लेकर किया बेटी का सपना पूरा, नेशनल चैम्पियनशिप में जीता कांस्य पदक

रिक्शा चालक ने कर्ज लेकर किया बेटी का सपना पूरा, नेशनल चैम्पियनशिप में जीता कांस्य पदक

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर – ब्यूरो रिपोट

स्थान -रूडकी

देश के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नही है। अगर कोई मन में ठान ले तो सीमित संसाधन होते हुए भी अपने सपनो की उड़ान भर सकता है। ये कथन साबित किया है रूड़की निवासी सलोनी ने।

नेशनल चैम्पियनशिप में जीता कांस्य पदक

सलोनी ने ताईवान में आयोजित नेशनल चैम्पियनशिप में रग्बी खेल में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। सलोनी की जीत के बाद सोमवार को रोटरी क्लब रुड़की अपर गंगेस के पदाधिकारियों ने रूड़की की बेटी के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन कर किशोरी को सम्मानित किया। इसके साथ ही 21 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दी है।

रिक्शा चालक की बेटी ने किया देश का नाम किया रोशन

सलोनी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली रिक्शा चालक की बेटी है। सलोनी रग्बी खेल की खिलाड़ी है। जिसने हाल ही में ताईवान में आयोजित रग्बी अंडर 18 एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतकर पूरे देश का नाम रोशन किया है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सलोनी कुमारी ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि नगरवासी उन्हें सम्मानित कर रहे हैं।

माता-पिता और कोच को दिया जीत का श्रेय

सलोनी के पिता रिक्शा चलाते हैं और उसकी मां झुग्गी में ही चाय का ठेला चलाती है। उसके माता-पिता ने कर्ज पर पैसा लेकर उसका सपना पूरा करने में पूरा सहयोग किया है। सलोनी ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और कोच को दिया। सलोनी ने कहा कि आखिरी समय तक उसके कागजात भी पूरे नही हुए थे। जिसको लेकर उसके माता-पिता ने उसका पूरीसहयोग किया है।

संसाधनों की कमी के बाद भी किया देश का नाम रोशन

सोमवार को सिविल लाइन्स में रोटरी क्लब रुड़की अपर गंगेस के पदाधिकारियों ने सलोनी को सम्मानित किया। इस दौरान रोटेरियन निधि शांडिल्य ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि संसाधनों की कमी होने के बावजूद सलोनी ने अपनी मेहनत के बल पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है।