उत्तराखंड में निपाह वायरस का अलर्ट जारी, लक्षण दिखने पर लोगों को किया जाएगा क्वारंटीन

उत्तराखंड में निपाह वायरस का अलर्ट जारी, लक्षण दिखने पर लोगों को किया जाएगा क्वारंटीन

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर – ब्यूरो रिपोट

केरल में निपाह वायरस से छह लोगों की मौत के बाद अब उत्तराखंड में अलर्ट जारी कर दिया है। इस से पहले उधम सिंह नगर जिले के लिए अलर्ट जारी किया गया था। जहां एक ओर प्रदेश में डेंगू के कारण लोग परेशान हैं तो वहीं अब निपाह वायरस क अलर्ट ने लोगों को परेशान कर दिया है।

उत्तराखंड में निपाह वायरस का अलर्ट जारी

डेंगू के डंक के बीच निपाह वायरस के खतरे के कारण स्वास्थय विभाग अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर प्रदेश के अस्पतालों में अलर्ट जारी किया है। बता दें कि केरल में निपाह वायरस के कारण छह लोगों की मौत हो गई है। जिसे देखते हुए देश के अन्य राज्यों में सावधानी बरती जा रही है।

लक्षण दिखने पर लोगों को किया जाएगा क्वारंटीन

कोविड-19 के बाद निपाह वायरस ने देश में दस्तक दी है। कोविड की ही तरह निपाह वायरस भी संक्रमित इंसान से दूसरे इंसान को फैलता है। जिस कारण इसके लक्षण दिखने पर मरीजों को क्वारंटीन किया जाएगा। निपाह वायरस के लक्षण दिखने पर जांच के लिए सैंपल ऋषिकेश एम्स भेजे जाएंगे।

भारत में 2001 के बाद छह बार आ चुका है निपाह वायरस

निपाह वायरस अब से पहले भी भारत में आ चुका है। 2001 से पहले अब तक निपाह वायरस छह बार आ चुका है। जबकि केरल में 2018 के बाद ये चौथी बार आया है। साल 2001 में जब पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में निपाह वायरस फैला था तो तब 45 की मौत हो गई थी।

इसके बाद साल 2007 में पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में निपाह वायरस फैला था। जिसमें पांच लोग संक्रमित हुए थे और सभी की मौत हो गई थी। इसके बाद साल 2018 में केरल में फिर निपाह वायरस ने दस्तक दी। जिसमें 18 लोग संक्रमित हुए थे। जिसमें से 17 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद केरल में ही साल 2019 और साल 2021 में फिर से निपाह वायरस का संक्रमण फैला जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी।

क्या है निपाह वायरस ?

निपाह वायरस एक जूनोटिक वायरस है। जो कि जानवरों से इंसानों में फैलता है। इसके साथ ही ये वायरस संक्रमित इंसानों से दूसरे लोगों में फैल जाता है।साल 1999 में मलेशिया में सुनगई निपाह गांव में इस वायरस का पहला मामला सामने आया था। मलेशिया में मिलने के कारण इसका नाम निपाह वायरस रखा गया था। विशेषज्ञों के मुताबिक निपाह वायरस फ्लाइंग फॉक्स नाम के चमगादड़ से इंसानों में फैलता है।

निपाह वायरस के लक्षण और उपचार

निपाह वायरस कुछ हद तक कोविड के लक्षणों से मेल खाते हैं। इस से संक्रमित होने पर बुखार, सिर में दर्द, कफ, गले में खराश, उल्टी, सांस लेने में दिक्कत, निमोनिया और दिमाग में सूजन आदि लक्षण दिखाई देते हैं। इसका उपचार मरीज के लक्षणों के आधार पर होता है। सबसे पहले इसमें मरीज को अन्य लोगों से अलग 21 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाता है। किसी को भी संक्रमित के संपर्क में आने से मना किया जाता है। इसके साथ ही मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग इसमें सबसे जरूरी होती है।