उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोर्ट — अभिषेक शर्मा
स्थान -उधम सिंह नगर
उधम सिंह नगर में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है जिससे क्षेत्र की जनता का पुलिस की सुरक्षा से विश्वास उठता जा रहा है |बीते दिन रुद्रपुर स्थित बागवाला गांव के समीप जंगल में नाबालिक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी | जहां अरुण वर्मा बिलासपुर क्षेत्र सुभाष नगर निवासी के परिजनों द्वारा रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनका बच्चा अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकला था और रात हो जाने के बाद भी घर नहीं लौटा |जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल युवक की छानबीन में जुट गई , जहां पता चल बागवाला गांव के पास युवक की लाश मिली जिसके पास से खून से सना हुआ टूटा हुआ बेसबॉल का डंडा भी मिला |
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने तत्काल ही आरोपी की धड़पकड़ को लेकर टीमों का गठन किया जिसके बाद पुलिस टीमों ने जांच में सीसीटीवी कैमरों की मदद के जरिए हत्यारे तक पहुंच गयी।घटनाक्रम का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ ने बताया कि मृतक की हत्या करने वाला उसी का दोस्त था जहां पुलिस ने हत्यारोपी शक्ति पुत्र विजय कुमार निवासी कीरतपुर को प्रीत विहार के पास रामपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया।आरोपी की निशानदेही पर मृतक की बाइक और मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। मृतक का सिम आरोपी ने फेंक दिया था।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अरुण( मृतक) से पैसों के लालच में आकर और बदले की नियत से उसने अरुण पर बेस बॉल के डंडे हमला कर दिया,
जिससे अरुण जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा। और चिल्लाने लगा तो उसने बेसबॉल के डंडे से बीस-पच्चीस वार फिर किये। जिससे अरुण की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।जिसके बाद अभियुक्त मौके से मोबाइल निकालकर और मृतक की बाइक को लेकर फरार हो गया था , और 1 दिन के अंदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।