उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर -:लक्ष्मण बिष्ट
स्थान -चम्पावत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चंपावत जिला आज 26 वर्ष का हो चुका है सीएम धामी के द्वारा सभी चंपावत जिला वासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी गई शुक्रवार को चंपावत जिले के 26 से स्थापना दिवस पर डीएम चंपावत नवनीत पांडे की अध्यक्षता में आदर्श चंपावत बनाने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में जिले के राजनेता ,समाज सेवी ,किसान, उद्यमी व अधिकारी शामिल रहे गोष्ठी में वर्चुअल माध्यम से आदर्श चंपावत बनाने हेतु नोडल एजेंसी यू कास्ट के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत के साथ ही इसरो समेत विभिन्न वैज्ञानिक संस्थाओं के द्वारा प्रतिभाग कर मॉडल चंपावत हेतु वैज्ञानिक संस्थाओं द्वारा कराया जा रहे कार्यों की जानकारी दी गोष्ठी में चंपावत को आदर्श जिला बनाने के लिए सभी लोगों ने अपने-अपने विचार व सुझाव दिए लोगों के द्वारा जिले की शिक्षा ,चिकित्सा व रोजगार को मजबूत करने तथा जिले में पर्यटन कृषि, बागवानी, मत्स्य पालन मोन पालन ,फ्लोरीकल्चर को बढ़ावा देने तथा ग्रामीण क्षेत्र से पलायन रोकने व ग्रामीणों को अधिक से अधिक गांव में रोजगार से जोड़ने पर चर्चा करी गई
तथा जिले के सड़क संचार को मोबाइल कनेक्टिविटी को मजबूत करने की भी बात कही गई वही डीएम चंपावत नवनीत पांडे ने सभी जिला वासियों को 26 में स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा आदर्श चंपावत जिला बनाने की परिकल्पना पर तेजी से कार्य किया जा रहा है जिले में पर्यटन, रोजगार, कृषि बागवानी ,एडवेंचर स्पोर्ट्स की अपार संभावनाएं हैं जिस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है डीएम पांडे ने कहा जिसके लिए इसरो व अग्नि की टीमें लगी हुई है तथा यूकोस्ट की पहल पर जनपद चंपावत को आदर्श चंपावत जिला बनाने के तेजी से प्रयास किये जा रहे है जिसके लिए इसरो की भी मदद ली जा रही है अक्टूबर के आसपास वैज्ञानिकों की टीम चंपावत का दौरा करेगी तथा अपने बनाए गए मॉडल को प्रस्तुत करेगी डीएम ने कहा सीएम चंपावत के विधायक हैं इसलिए लोगों को ज्यादा ही अपेक्षा है चंपावत जिले की शिक्षा ,चिकित्सा ,सड़क आदि को मजबूत बनाया जा रहा है तथा लोगों के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा किया जा रहे हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्र से पलायन रुक सके डीएम ने सभी चंपावत वासियों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी ने मिलकर चंपावत को आदर्श जिला बनना होगा
ताकि चंपावत प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना सके वहीं लोगों के द्वारा भी चंपावत को आदर्श जिला बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए तथा कमियां भी बताई गई गोष्ठी में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ,भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मला मेहरा ,ब्लॉक प्रमुख चंपावत रेखादेवी, नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा ,विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, महामंत्री मुकेश कलखुड़िया सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक ,बुद्धिजीवी ,जनप्रतिनधि ,प्रगतिशील किसान और सामाजिक कार्यकर्ता व जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे