उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर- भगवान मेहरा
स्थान- कालाढूँगी

प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में अटल उत्कृष्ट आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज कालाढूँगी व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कालाढूँगी के विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री मोदी को सुना। इस प्रोग्राम के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों के मन से बोर्ड परीक्षा के डर को निकालने व उसके लिए बेहतर तैयारियों के लिए गुर बताए। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने छात्र और छात्राओं से कहा कि अगर मुझे किसी चीज को प्राप्त करना है तो मुझे उस पर फोकस करना होगा तभी मुझे परिणाम मिलेगा।

वहीं प्रधानमंत्री ने छात्रों से कहा कि केवल परीक्षा के लिए नहीं हमें जीवन के हर क्षेत्र के लिए जागरूक रहना चाहिए। वहीं प्रधानमंत्री को सुन रहे बालिका इंटर कॉलेज व अटल उत्कृष्ट इंटर आदर्श कॉलेज के छात्र छात्राओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के विचार सुनकर हमारे अंदर से परीक्षा का भय कम हुआ है और परीक्षा से पहले होने वाले तनाव से मुक्ति मिली है।

