मंत्री गणेश जोशी ने समीक्षा, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

मंत्री गणेश जोशी ने समीक्षा, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर- पंकज सक्सेना

स्थान- हल्द्वानी

हल्द्वानी के सर्किट हाउस में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कृषि विभाग और ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा की इस दौरान मनरेगा के तहत बनने वाले जलाशय और वृक्षारोपण की जानकारी ली साथ ही अधिकारियों को मनरेगा के तहत जलाशय निर्माण और छूटे हुए कार्यों को तेजी से काम करने के निर्देश दिए।

बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, कृषि विभाग उद्यान विभाग तथा सैनिक कल्याण विभाग की समीक्षा की और मार्च से पूर्व विभागों को दिए गए लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए साथ ही कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों को किसानों व फल सब्जी उत्पादकों के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का शत प्रतिशत लाभ दिए जाने के निर्देश दिए हैं उद्यान विभाग के निदेशक जांच बिठाई जाने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उनके द्वारा सचिव को जांच कर 15 दिन मैं रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए थे लेकिन इस बीच मामला न्यायालय पहुंच गया लिहाजा न्यायालय के मामले में न्यायालय के फैसले के बाद कोई कार्रवाई होगी।