रंगारंग कार्यक्रमों के साथ नानकमत्ता में उत्तरायणी कौतिक का शानदार आगाज

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ नानकमत्ता में उत्तरायणी कौतिक का शानदार आगाज

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर- तनवीर अंसारी

स्थान- सितारगंज

नानकमत्ता में पर्वतीय संस्कृतिक विकास समिति के तत्वावधान में नगर के मुख्य चौक चौराहों से होते हुए भव्य शोभा यात्रा निकाली गई‌ इसी के साथ नानकमत्ता में दो दिवसीय उत्तरायणी कौतिक का शुभारंभ हुआ शोमा यात्रा में नन्दा सुनंदा की झांकी सबसे आगे चल रही थी मुख्य चौक से होते हुए गुरु नानक स्कूल के मैदान में संपन्न हुई यात्रा में छलिया नृत्य के साथ सांस्कृतिक समितियों के रंग कर्मियों का नृत्य बेहद आकर्षण का केंद्र रहा महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में पिछोड़ा पहने हुई थी जबकि पुरुष भी कुमाऊनी पारंपरिक परिधानों से युक्त शोभा यात्रा में चार चांद लगा रहे थे भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर वैदिक मंत्रोचार के साथ फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया

इसके बाद सांस्कृतिक समितियों ने मां नंदा सुनंदा तू दैण है गए जै जै हो बद्रीनाथ जै काशी केदारा जै जै हिमाला उत्तराखंड के लोकगीत प्रस्तुत किए तथा सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा पिथौरागढ़ से आए हुए कलाकारों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया तो वहीं नन्हे मुन्ने बच्चों ने सुन्दर अभिनय से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए इस दौरान कमेटी का अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी व शिक्षाविद सुरेश जोशी ने कहा कि इस बार मेले का मुख्य आकर्षक बाहर से आए हुए कलाकार व स्थानी विद्यालयों के नन्हे-मुन्ने बच्चों के सानदार कार्यक्रम रहेंगे सुरेश जोशी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से हमारी महान संस्कृति व सभ्यता का प्रचार प्रसार तो होता ही है साथ ही युवा पीढ़ी को हमारी महान संस्कृति से रूबरू होने का अवसर प्रदान मिलता है हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम जारी रखें और आने वाली पीढ़ी को अपनी महान संस्कृति से रूबरू कराऐ।