उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर- लक्ष्मण बिष्ट
स्थान- लोहाघाट

चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के चामी में शहीद श्याम सिंह बिष्ट के नाम से बनी सड़क पर डामरीकरण न होने पर ग्रामीणों ने लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने जल्द डामरीकरण न होने डीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। मंगलवार को चामी के ग्राम प्रधान प्रकाश सिंह महर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने लोनिवि के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि चामी-लीदू-काकड़ी मोटर मार्ग में शहीद लांस नायक श्याम सिंह बिष्ट के नाम से प्रशासन ने 12 साल पूर्व तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया था। शुरू में लोनिवि ने सड़क में जेसीबी लगाकर छोड़ दिया। लोगों की मांग के बाद करीब 6 साल पहले विभाग ने केवल एक किलोमीटर सड़क पर डामरीकरण किया। कई बार मांग के बाद भी लोनिवि सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं कर रही है। एक किमी. सड़क पर किया डामर भी उखड़ चुका है।

लोगों ने कहा कि उबड़ खाबड़ रास्ते में हर वक्त दुर्घटना का खतरा बना रहता है। प्रशासन ने शहीद के नाम की भी सड़क पर लापरवाही की है। ग्राम प्रधान महर ने कहा कि सड़क का मुद्दा कई बार वह ग्रामीणों के साथ उठा चुके हैं। बीते तीन महीने पहले बाराकोट में तहसील दिवस के दौरान भी डीएम के समक्ष यह मुद्दा उठाया गया था। पर अभी तक कोई कार्यवाही शुरू नहीं हो पाई है उन्होंने कहा कि अगर जल्द लोनिवि ने तीन किलोमीटर सड़क पर डामरीकरण नहीं किया तो समस्त क्षेत्र के लोग डीएम कार्यालय के बाहर धरना देने को मजबूर हो जाएंगे।वही लोनिवि के प्रभारी ईई शिवाकर चौरसिया ने कहा कि शासन को प्रस्ताव भेजा गया है वित्त स्वीकृत होने पर जल्द डामरीकरण किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में सुरेश सिंह, बलवंत सिंह, त्रिलोक सिंह, देव सिंह, गीता देवी, रेखा देवी, कमला देवी, पुष्पा देवी, भागीरथी देवी, तनुजा महर, सुंदर राम, कमल सिंह आदि मौजूद रहे।

