उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोटर – ब्यूरो रिपोर्ट
स्थान – अल्मोड़ा
अल्मोड़ा। लगातार हो रही बारिश से अल्मोड़ा जिले से गुजरने वाले दो राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) सहित चार सड़कें बंद हैं। जगह-जगह मलबा आने से जिले के नौ ग्रामीण मोटर मार्ग भी कई घंटे बंद रहे। इनमें से पांच मोटर मार्ग खोल दिए गए हैं जबकि अभी भी चार मोटर मार्ग बंद पड़े हैं।घाट-पनार एनएच में अल्मोड़ा- कौसानी बिरोड़ी मंदिर के पास बोल्डर आ गिरे, इससे आधा घंटा मार्ग अवरुद्ध रहा। सोमेश्वर पुलिस की डायल 112 टीम मौके पर पहुंची और सड़क में आया मलबा हटवाकर यातायात सुचारू कराया। वहीं, अल्मोड़ा-रानीखेत एनएच में कोसी से आगे पेड़ टूट कर गिर गया, इससे मार्ग कई घंटे बाधित रहा।सूचना मिलने पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उमेश चंद्र परगाई के नेतृत्व में फायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची

। वुडनकटर की सहायता से पेड़ को काट कर यातायात सुचारु कराया। चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से कई सड़कों में मलबा आ गया।जिले में एनएच घाट-पनार, उदेड़ीखान-बेल्टा मोटर मार्ग, तलेट बैंड- बिखोला मोटर मार्ग, गजार- कोटाली मोटर मार्ग, पातलीबगड़-गणनाथ मोटर मार्ग, सिमलखेत-भनोली मोटर मार्ग, ताड़ीखेत कोट मोटर मार्ग, रतखान-चौमू, बिनौली मोटर मार्ग कई घंटे बंद रहे। सड़के बंद होने की सूचना मिलने पर मलबा हटाने के लिए जेेसीबी भेजी गई। रविवार शाम को चार मोटर मार्ग खुल गए हैं जबकि एनएच घाट-पनार, उदेड़ीखान-बेल्टा मोटर मार्ग, तलेट बैंड- बिखोला मोटर मार्ग, बिनौली मोटर मार्ग समेत एक अन्य मोटर मार्ग अभी बंद पड़े हैं।

सड़के बंद होने से ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश होने से खेती को भी नुकसान पहुंचा है। कई किसानों ने सब्जी बोई थी लेकिन खेतों में जल भराव होने से सब्जी को नुकसान पहुंचा है। बारिश के चलते पुराने कलक्ट्रेट के समीप में सरकारी आवासी भवन की सुरक्षा दीवार ध्वस्त हो गई। बारिश के चलते सड़कों की हालत भी काफी खराब है। नगर के माल रोड, लोअर माल रोड, लिंक रोड, धारानौला मोटर मार्ग समेत ग्रामीण मोटर मार्गों में सड़कों में बने गड्ढ़े में पानी भर गयी । तीन दिन में अधिकतम तापमान में दो डिग्री लुढ़का

