शिक्षक दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 28 शिक्षकों को किया सम्मानित।

शिक्षक दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 28 शिक्षकों को किया सम्मानित।

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर: लक्ष्मण बिष्ट

स्थान :चंपावत

सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती पर मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस पर चम्पावत ज़िले में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 28 शिक्षकों को चंपावत के डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने प्रशस्ति देकर सम्मानित किया। ज़िला शिक्षा सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर आयोजित शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

मुख्य शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम में जनपद स्तर के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 11, इंटर कॉलेज के 5 व प्रार्थमिक विद्यालय के 12 शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा विद्यालय को आगे बढ़ाने को लेकर प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई।

जिसमें उन्होंने शिक्षा उनयन हेतु अपने अपने अनुभवों को साझा किया गया। साथ ही विद्यालय स्तर पर छात्र संख्या बढ़ाने, शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ाने, विद्यालय में अनेकों प्रकार के माध्यम से शिक्षा के स्तर को आगे ले जाना, साफ सफाई बढ़ाने,सहित अनेक बिंदुओं रखे गए। साथ ही दो विद्यालयों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज मछियाड व राजकीय इंटर कॉलेज दयारतोली स्कूल को दीनदयाल उपध्याय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।


वही डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में जिले में उत्कृष्ट कार्य कार्य करने वाले 28 शिक्षकों को सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर सम्मानित किया गया। साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद स्तर पर शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए ब्लॉक स्तर पर एक कमेटी बनाकर हर महीने मॉनीटिरिंग करने की बात कही। जिससे कि ज़िले के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बेहतर किया जाए। बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रयास करने होंगे।