
ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955 न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर – गोविन्द रावत

स्थान – सल्ट अल्मोड़ा

अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के मानिला में सल्ट गैस एजेंसी के अन्तर्गत सल्ट विधायक महेश जीना ने 33 ग्रामीणों को प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के कनेशन वितरण किए। वहीं सल्ट विधायक महेश जीना ने कहा विधानसभा चुनावो में यह योजना स्थगित हो गई थी।


आज इस योजना को दुबारा प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने कहा जरुरतमन्दो लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा । विघायक महेश जीना ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों को दी। उन्होंने कहा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा बनाना मेरी प्राथमिकता है।


वहीं ग्रामीणों ने उज्जवला गैस योजना के कनेशन मिलने पर सल्ट विधायक महेश जीना का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सल्ट विधायक महेश जीना, सदस्य जिला पंचायत मंजू रावत, मण्डल अध्यक्ष सल्ट बिक्रम बिष्ट, मण्डल अध्यक्ष मानिला देवी दत्त शर्मा, प्रबन्धक गैस सर्विस मानिला प्रकाश शर्मा आदि ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।



