
ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955 न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- जसवीर सिंह
स्थान – लक्सर

ड्रग्स निरीक्षक अनिता भारती ने विजिलेंस नारकोटिक्स एस आई जगदीश रतूड़ी ओर विभागीय कर्मचारियों की टीम के साथ लक्सर ओर देहात के मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की |


छापेमारी के दौरान लक्सर के शेखपुरी में स्थित एक मेडिकल और रायसी गांव में स्थित एक मेडिकल स्टोर पर कुछ नशीली दवाइयों इर अनियमितताये मिलने पर दोनो मेडिकल स्टोरो को टीम सीज कर दिया है| इसके अलावा कुछ मेडिकल स्टोरो पर दवाइयों को प्रॉपर ढंग से रखरखाव न किए के मामले मिले है|


इसके अलावा कई मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी कैमरे लगे नही मिले-इस सभी को व्यवस्थाओं में तुएत सुधार करने की हिदायत दी गई है|



