

रिपोर्टर – पंकज सक्सेना
स्थान – हल्द्वानी
वेलेजाली लॉज पर रहने वाले सुमित बिष्ट ने डेंटिंग का काम करने वाले युवक हनी को गोली मारी | हनी की हालत नाजुक है जहां डॉक्टर ने बताया कि हनी का बचना मुश्किल है क्योंकि गोली सर के आर पर लगी है हम आपको बता दे की हनी और विशाल दोनों आज इंडिया और न्यूजीलैंड का फाइनल मैच देख रहे थे तभी पीछे से सुमित नामक युवक नसे की हालत में आया और आते ही उसने विशाल को गोली मारने की कोशिश की तो विशाल नीचे गिर गया और गोली हनी के सर में जाकर आर पार हो गई गोली की आवाज सुनते ही मोहल्ले में अफरा तफरी हो गई आनन-फानन में हनी को एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया |


वहीं मामला बताया जा रहा है कि सुमित की पहले से विशाल नामक युवक के साथ चुनाव के कारण पुरानी रंजिश से विशाल को सुमित पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुका है जिसकी शिकायत विशाल ने पुलिस को पहले भी की थी लेकिन पुलिस ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया और आज इतनी बड़ी घटना हो गई हम आपको बता दें कि सुमित की विशाल के साथ पुरानी रंजिश चल रही है जिसकी शिकायत विशाल ने मंगल पड़ाव पुलिस चौकी में की थी और जान से मारने की धमकी विशाल को सुमित पहले भी दे चुका है लेकिन पुलिस ने विशाल की बात पर ध्यान नहीं दिया और इतनी बड़ी घटना हो गई अगर पुलिस ने सुमित के खिलाफ कोई कार्रवाई की होती तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती |


वही आज विशाल ने बताया कि वह मुझे मारने आया था और जैसे उसने गोली चलाई मैं पीछे हट गया और गोली हनी के सर में जा लगी डॉक्टर ने बताया की हनी की हालत नाजुक है गोली सर के आर पार होकर निकल गई है फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है हम आपको बता दें कि चौकी से मात्र 200 या 300 मीटर की दूरी पर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया |




