ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955 न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर- संदीप कुमार
स्थान- रूड़की
रुड़की में अधिभार जमा होने के बावजूद तय मात्रा में शराब न दिए जाने से नाराज शराब ठेकेदारों ने आबकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। ठेकेदारों ने कहा कि उन्हें पूरी मात्रा में शराब उपलब्ध करवाई जाए, अन्यथा उनके द्वारा जमा अधिभार को अगले आर्थिक वर्ष में समाहित किया जाए। आपको बता दें कि रुड़की के आबकारी कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान देशी शराब दुकान के संचालक जोगिंद्र सिंह ने कहा कि वर्ष 2021-22 का अंतिम माह मार्च है| इसलिए माह के अंत से पूर्व कोटा उठान किया जाना है| लेकिन अधिभार जमा होने के बावजूद भी शराब विभाग द्वारा दुकानों का निर्धारित मासिक कोटा नहीं दिया जा रहा है| जिससे कि शराब कारोबारियों को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। शराब कारोबारियों ने कहा कि आईजीएल के द्वारा वर्तमान तक 50,000 बल्क लीटर ही आपूर्ति कराई गई है| जबकि अनुज्ञापियों द्वारा लगभग 40,000 बल्क लीटर मदिरा का अधिकार जमा करा दिया गया है। आईजीएल के अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा बताया गया है| कि आबकारी विभाग द्वारा पर्याप्त होलोग्राम उपलब्ध कराए जाने के कारण शराब की आपूर्ति नहीं हो पा रही है|

जिससे कि शराब कारोबारियों के द्वारा जमा की गई धनराशि सापेक्ष शराब का उठान ना होने के कारण शराब कारोबारियों को काफी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। शराब कारोबारियों ने कहा कि जनपद के समस्त शराब कारोबारियों को मार्च माह में निर्धारित कोटे के सापेक्ष यदि मदिरा की आपूर्ति नहीं की जाती तो अधिभार को माफ किया जाए अथवा संपूर्ण निर्धारित कोटे की शराब की आपूर्ति की जाए। यदि विभाग द्वारा निर्धारित कोटे के सापेक्ष शराब की आपूर्ति नहीं की जाती अथवा उठान हेतु अवशेष अधिभार माफ नहीं गया था| तो सभी शराब कारोबारी न्यायालय की शरण में जाएंगे जिससे कि राज्य सरकार के राजस्व की हानि होगी। साथ ही शराब कारोबारियों ने मांगें पूरी न होने पर न्यायालय को शरण में जाने की चेतावनी भी दी है।

