ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955 न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर- नरेश तोमर
स्थान- हर्रिद्वार
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र स्थित में होली के दिन हुआ विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में कश्यप समाज और भीम आर्मी से जुड़े लोग भी कूद पड़े है। हरिद्वार की कश्यप धर्मशाला में हुई बैठक में सरकार से दूसरे पक्ष की ओर से भी मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। दो दिन में कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। दरअसल होली के दिन भगवतीपुरम कॉलोनी में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था। इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को जेल भेज दिया है। अब दूसरे पक्ष के लोगो ने भी मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इस मांग को लेकर कश्यप धर्मशाला में बैठक बुलाई गई।

बैठक में कश्यप समाज और भीम आर्मी के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान कश्यप निषाद संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिपाल कश्यप ने आरोप लगाया राजनीतिक दबाव के चलते इस मामले में एक पक्षीय कार्रवाई की गई है। उनके पक्ष के लोगो की कही कोई सुनवाई नही हो रही है। उनकी सरकार से मांग है कि दो दिन भीतर उनके पक्ष के लोगो की तरफ से भी मुकदमा दर्ज किया जाए।वही पीड़ित नरेंद्र प्रधान ने कहा कि दूसरे पक्ष के लोगो ने खुद ही अपने घरों के शीशे तोड़कर उनके लोगो को फंसाया है। उनके चार लोगों को जेल भेज दिया है जबकि विवाद में उनके पक्ष के लोगो को भी चोटे आई लेकिन उनकी कही कोई सुनवाई नही हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी है यदि 2 दिन के भीतर उनकी तरफ से मुकदमा दर्ज नहीं किया तो वो आंदोलन भी करेंगे।

