ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695


रिपोर्टर- दीपक कुकरेजा
स्थान- रुद्रपुर
ऊधम सिंह नगर पुलिस ने पंतनगर सिडकुल स्थित तूलब्रास फार्मलेशन कंपनी में हुई 32 लाख की चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में कंपनी मालिक के ड्राईवर को गिरफ्तार कर चोरी की रकम बरामद कर ली है। बता दें शनिवार को सिडकुल की तूलब्रास फार्मलेशन कंपनी के कार्यालय में धावा बोलकर एक अज्ञात चोर ने 32 लाख रुपये चुरा लिए थे। पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया।

कंपनी मालिक ने जिसकी शिनाख्त कार चालक मोहित गुप्ता के रूप में की। पुलिस ने जब मोहित के घर छापा मारा तो पुलिस को वहाँ से कंपनी से चोरी किये 32 लाख रुपये बरामद हो गए। जिसके बाद पुलिस ने मोहित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं फैक्ट्री में 32 लाख रुपए की नगदी रखने के मामले में अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट फैक्ट्री मालिक से भी पूछताछ कर सकता है | इतनी बड़ी संख्या में फैक्ट्री में नगदी रखने के बाद फैक्ट्री मालिक की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं।

