यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से मिले एसडीएम

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695

रिपोर्टर-जसवीर सिंह

स्थान- लक्सर

यूक्रेन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे लक्सर क्षेत्र के चार छात्र यूक्रेन, रसिया के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से फंसे हुए हैं। वहीं परिजन इन बच्चों की सलामती को लेकर चिंतित हैं। इसी कड़ी में एसडीएम लक्सर वैभव गुप्ता एक-एक करके छात्रों के घर पहुंचे और उनके परिजनों से बात की। परिजनों ने कहा कि यूक्रेन में उनके बच्चों की सुरक्षा को खतरा है।

सरकार जल्द से जल्द उन्हें वापस बुलाने का इंतजाम करे। एसडीएम गुप्ता ने चारों बच्चों के परिवारों को भरोसा दिया कि सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है। काफी बच्चों को वहां से निकाल लिया गया है। दावा किया कि उनके बच्चे भी अगले 24 से 48 घंटे के भीतर अपने घर लौट आएंगे।