हरिद्वार से कावड़ लेकर अपने गंतव्य स्थान पर लौटे भोले के भक्त

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695


रिपोर्टर- राहुल दुमका

स्थान- लालकुआं

हर वर्ष की तरह इस बार भी भगवान शिव का कांवर लेकर भक्ति गाना हरिद्वार से खमण में जल भरकर अपने गंतव्य स्थान पर लौट गए हैं | इसी क्रम में लाल कुआं क्षेत्र के शिव भक्त कामों में जल लेकर अपनी यात्रा पूरी कर गए हुए लौटे हैं। बताते चलें कि पिछले 2 वर्ष से कोरोना के चलते कांवड़ यात्रा सरकार द्वारा रोक दी गई थी|

इसकी वजह से भक्तों में काफी मायूसी का माहौल था लेकिन इस साल फिर से यह यात्रा सरकार द्वारा वापस चालू कर दी गई। कांवर लेकर पहुंचे भक्तों ने बताया कि यात्रा के दौरान बारिश होने से यात्रा कुछ बाधित रही परंतु भगवान शिव की कृपा से सब कुछ काफी अच्छे से रहा उन्होंने बताया कि इस वर्ष कुछ नये लोग भी इस यात्रा में उनके साथ शामिलर रहें|

इस यात्रा में हरिद्वार से जल लाने में शामिल शिव भक्त प्रकाश चंद्र तिवारी, मोहन चंद्र दुर्गापाल ,भुवन चंद सुयाल हिमांशु कविदियाल ,रमेश कोठारी मनीष कबड्वाल ,मुकेश कबडवाल, भोला जोशी ,पंकज जोशी ,गोकुल ततराड़ी ,कुलदीप बोरा ,संजय भाई मनीष कांडपाल ,राजू प्रजापति ,मोहन जोशी आदि शामिल रहें|