गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए विशेषज्ञों ने लगाई गश्त, नहीं दिखा गुलदार

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695

रिपोर्टर- सिद्धांत उनियाल

स्थान- पौड़ी

जिला अस्पताल की आवासीय कॉलोनी में अपने दो शावकों के साथ घूम रही मादा गुलदार को टेंकुलाइज करने के लिए हरिद्वार डिवीजन व राजाजी नेशनल पार्क से पौड़ी आई वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञों की टीम ने दिन और रात को गश्त अभियान चलाया लेकिन विशेषज्ञों की टीम को गुलदार कहीं भी नजर नहीं आया। जिससे गुलदार व उसके शावक ट्रेंकुलाइज नहीं हो पाए। रेंजर अनिल ने बताया कि 4 टीमें बनाकर गुलदार व उसके शावकों को टेंकुलाइज करने के लिए गश्त लगाई लेकिन गुलदार कहीं भी नजर नहीं आया।

कहा कि शहर में जगह-जगह उगी झाडि़या व जगह-जगह फैले कूड़े से गुलदार को आसानी से भोजन मिल जाता है। जिससे गुलदार झाड़ियों में  अपना आशियाना बना लेता है। जिससे वह लगातार लोगो की नजरों में आ रहा है और दहशत का माहौल बनता जा रहा है। उन्होंने शहरवासियों से आग्रह किया है कि वह अपने आसपास कूड़ा न फैलाये व झाडि़यों को साफ रखे ताकि गुलदार को छुपने के लिये कोई सुरक्षित जगह शहर में न मिल सके।