सड़क हादसे में डंफर से कुचलकर हुई 10 साल के बच्चे की मौत

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695

रिपोर्टर- जसवीर सिंह

स्थान – लक्सर

लक्सर नगर में ओवरब्रिज पर डंफर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक पर बैठा दस वर्षीय बच्चा उछलकर डंफर के पहिए के नीचे आ गया। इससे बच्चे की वहीं मौत हो गई। इस पर लोगों ने डंफर चालक की पिटाई कर दी। बाद में उसे छुड़ाने के लिए भीड़ ने सिपाहियों से हाथापाई की।

लक्सर के हरसीवाला गांव निवासी कुंवरपाल का साला अपनी बहन से मिलने हरसीवाला आया था। दोपहर बाद वह अपना बहन ओमवती व दस वर्षीय भांजे विवेक  को बाइक पर बिठाकर दल्लावाला ले जा रहा था। नगर में फ्लाईओवर पर डंफर ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक गिर गई साथ ही उस पर बैठा विवेक डंफर के अगले पहिए के सामने गिर गया। डंफर चालक ने ब्रेक भी लगाए पर तब तक डंफर के पहिए के नीचे कुचलकर विवेक की वहीं मौत हो गई थी।

इसके बाद गुस्साई भीड़ ने डंफर के चालक भीम सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी ग्राम धीमरपुरा जनपद बिजनौर (उत्तर प्रदेश) को नीचे उतार लिया और अंधाधुंध पीटना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही चेतक पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और चालक को भीड़ से छुड़ाकर ले जाने लगे। लेकिन भीड़ ने कई बार सिपाहियों से हाथापाई करके चालक को उतार लिया। पर बाद में पुलिसकमी्र किसी तरह उसे छुड़ाकर कोतवाली ले गए। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल भेज दिया|