ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


ब्यूरो रिपोर्ट
स्थान- देहरादून
तराई में शनिवार को अचानक बारिश होने से ठंड एक बार फिर बढ़ गई। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जिले में दो एमएम बारिश दर्ज की गई। आज भी मौसम साफ रहेगा लेकिन सर्द हवाएं चलने से मौसम में ठंडक बनी रहेगी। तराई क्षेत्रों में कल झमाझम बारिश हुई। वहीं मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जिले में करीब दो एमएम बारिश दर्ज की गई।

इधर, बारिश के कारण सुबह के समय रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित रहा। यात्रियों की संख्या कम होने के कारण दिल्ली मार्ग पर कम बसें भेजी गईं, लेकिन शाम के समय बारिश थमने के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ने से बसों का संचालन सुचारू हो गया। एआरएम राकेश कुमार ने बताया कि दिल्ली के लिए 12 बसें भेजी गईं। बारिश के कारण सुबह के समय यात्री थोड़े कम थे, लेकिन बारिश थमने पर दिल्ली, देहरादून, हरिद्वार व बरेली रूट पर यात्रियों की संख्या बढ़ गई।

