एसजीएसटी ने गुटखा, पान मसाला कारोबारी के गोदाम में की छापेमारी, लाखों का सामान जप्त

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

संवाददाता-मनोज कश्यप

स्थान- हरिद्वार


हरिद्वार जिले में राज्य कर विभाग की टीम ने गुटखा, पान मसाला कारोबारी के गोदाम में छापेमारी की। छापेमारी के बाद टीम ने व्यापारी का लाखों का सामान जप्त कर लिया है।

राज्य कर विभाग की ओर से जब्त किए गए माल का आकलन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं राज्य कर विभाग की छापेमारी से गुटखा व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

इसी कड़ी में एसजीएसटी डिपार्टमेंट की ज्वाइंट कमिश्नर सुनीता पांडे ने बताया कि ज्वालापुर स्थित दीपक सेल्स नाम के कारोबारी की बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी किए जाने की सूचना मिल रही थी। जिस पर टीम ने साक्ष्य जुटाकर छापेमारी की । विभाग की ओर से आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।