प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी ने किया ईंट भट्टे का निरीक्षण, प्लास्टिक नहीं जलाने की दी चेतावनी

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- संदीप चौधरी

स्थान- रूड़की

रूडकी के पिरान कलियर में स्थित शान ब्रिक फिल्ड नाम के एक ईंट भट्टे पर लगातार रबड़ व प्लास्टिक जलाई जा रही थी जिसकी खबर हमारे चैनल पर प्रमुखता से दिखाई गई थी। वही खबर का संज्ञान लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी सुभाष पंवार के द्वारा ईंट भट्टे का निरीक्षण किया गया है।

इस दौरान ईंट भट्टे पर प्लास्टिक व रबड़ की चप्पलो के ढेर पाए गए है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी सुभाष पँवार के द्वारा भट्टा स्वामी को प्लास्टिक नहीं जलाने की चेतावनी दी गई है जिसके बाद प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड अब ईंट भट्टे के स्वामी को नोटिस देने की तैयारी कर रहा है।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी सुभाष पंवार का कहना है कि ईंट भट्टे पर रबड़ प्लास्टिक जलाने की सूचना मिली थी जिसके बाद उनके द्वारा निरीक्षण किया गया है जिसके दौरान उन्हें भट्टा परिसर में प्लास्टिक मिली है हालांकि प्लास्टिक जलाने की पुष्टि नही हो पाई है।

लेकिन भट्टा स्वामी के नाम नोटिस जारी किया जा रहा है और प्लास्टिक नही जलाए जाने की चेतावनी दी जा रही है अगर फिर भी प्लास्टिक पाई जाती है तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी।