कर्नाटक में बजरंगदल के कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर – संदीप चौधरी
स्थान – रूड़की

रुड़की तहसील परिसर स्थित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक में हिजाब का विरोध करने के कारण एक समुदाय के द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में जमकर नारेबाजी की। उसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान विभाग मंत्री शिवप्रसाद त्यागी ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा द्वारा संवैधानिक तरीके से शिक्षण संस्थानों में हिजाब का विरोध किया गया था। इसी कारण इस्लामिक जिहादियों द्वारा मोब लिंचिंग कर चाकुओं से गोद कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गयी। शिव प्रसाद त्यागी ने कहा कि सरकार को तत्काल इसकी जांच उच्च स्तरीय अधिकारियों से कराकर दोषियों को मृत्युदंड देना चाहिए।

वहीं विहिप के जिला अध्यक्ष संदीप खटाना ने इस हत्याकांड की निंदा करते हुए कहा कि अब पानी सर से ऊपर जा रहा है। यदि सरकार जल्द ही इस दिशा में उचित कदम नहीं उठाती तो संगठन को क्रिया पर प्रतिक्रिया करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। वहीं उप जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया है हालांकि कर्नाटका पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई कर रही है और हमारे द्वारा भी इनका ये ज्ञापन उचित माध्यम से आगे भेजा जाएगा।