ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर – ललित जोशी
स्थान – नैनीताल
सरोवर नगरी नैनीताल हाई कोर्ट ने कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के खिलाफ दायर अलग – अलग जनहित याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई की। कोर्ट ने जिला मॉनिटरिंग कमेटी को निर्देश दिए हैं , कि किस सरकारी हॉस्पिटल में क्या क्या सुविधाएं उपलब्ध है । उनकी जांच कर 8 मार्च तक अवगत कराएं।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति एनएस धानिक की खण्डपीठ में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता शिव दत्त भट्ट ने कोर्ट को बताया कि सरकारी अस्पतालों में क्या क्या सुविधाएं उपलब्ध है। इसकी जानकारी राज्य के मेडिकल पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है। जिसकी वजह से मरीजों को कई समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है।

सरकार की मेडिकल वेबसाइट में इस बात का भी उल्लेख किया जाय कि पीएचसी, सीएचसी, बेस अस्पताल व अन्य सरकारी अस्पतालों में कौन कौन सी सुविधाएं उपलब्ध है। याचिका में यह भी कहा गया है कि महामारी से लड़ने के लिए प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

