पुलिस अधीक्षक ने किया नशे के खिलाफ गोष्ठी का आयोजन

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


संवाददाता-सलीम अहमद साहिल

स्थान- रामनगर

इस आधुनिक युग मे नशा युवाओं को तेजी से अपनी आगोष में ले रहा हैं। युवा देश का भविष्य हैं और नशे देश के भविष्य को अंधकार में धकेल रहा हैं। आपको बता दे कि एक तरफ जहां रामनगर में नशा अपने पैर पसार रहा है तो वही दूसरी ओर पुलिस प्रशासन भी अवैध नशे पर अंकुश लगाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा हैं।

इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल के निर्देशानुसार में डा० जगदीश चन्द्र पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध एवं यातायात व्यवस्था  नैनीताल द्वारा नशा उन्मूलन के संबंध में थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत संभ्रांत व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों एवं वार्ड मेम्बरों की एक गोष्ठी आयोजित की गई।

गोष्ठी में नशे से होने वाले दुष्प्रभाव एवं समाज में बढ़ते हुए नशे की ज्वलंत समस्या के निराकरण के विषय में जानकारी दी गई तथा गोष्ठी में उपस्थित सभी संभ्रांत व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों एवं वार्ड मेम्बरों से उनकी समस्याएं एवं सुझाव लिए गए उपस्थित व्यक्तियों द्वारा दिए गए सुझाव एवं समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।