ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर- नरेश तोमर
स्थान- हरिद्वार
हरिद्वार के टिबरी में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई | बता दें हर साल माघ पूर्णिमा के दिन संत रविदास जयंती मनाई जाती है | मन चंगा तो कठौती में गंगा’ ये काफी मशहूर कहावत है | इसका अर्थ है कि अगर व्यक्ति का मन शुद्ध है, किसी काम को करने की उसकी नीयत अच्छी है तो उसका हर कार्य गंगा के समान पवित्र है |

इस कहावत को लोग अक्सर अपनी बातचीत के दौरान बोलते हैं | ये कहावत संत रविदास की है | संत रविदास कबीरदास के समकालीन और गुरुभाई कहे जाते हैं | वह बेहद परोपकारी थे और किसी को ऊंचा या नीचा नहीं मानते थे | मान्यता है कि संत रविदास का जन्म माघ पूर्णिमा के दिन हुआ था | 16 फरवरी को आज माघ पूर्णिमा मनाई जा रही है | संस्था के अध्यक्ष समय सिंह डावड़े ने बताया कि मन्दिर में रात्रि में कीर्तन होता है उसके बाद भण्डारा होता है |

संत रविदास जी किसी भी काम को छोटा या बड़ा नहीं समझते थे | इसलिए हर काम को पूरे मन और लगन से करते थे | उनका मानना था कि किसी भी काम को पूरे शुद्ध मन और निष्ठा के साथ ही करना चाहिए | ऐसे में उसका परिणाम भी हमेशा अच्छा ही होता है |

