नैनीताल जिले के सभी मतदान केंद्रों के लिए हल्द्वानी से पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- पंकज सक्सेना

स्थान- हल्द्वानी

नैनीताल जिले के सभी मतदान केंद्रों पर आज हल्द्वानी से पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई है | वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि नैनीताल जिले के अंदर लगभग 150 संवेदनशील बूथ बनाए गए हैं, जिस पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है |

वहीं सुरक्षा की बात करें तो 11 पैरामिलिट्री फोर्स के कंपनियां, उत्तराखंड पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस और होमगार्ड सहित काफी पुलिस बल तैनात है | जिला अधिकारी ने बताया कि सभी संवेदनशील बूथों पर पुलिस की पैनी नजर है | कोई भी चुनावी माहौल खराब करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी |

वहीं किसी भी प्रकार की ईवीएम मशीन में गड़बड़ी होने के लिए तत्काल कंट्रोल को सूचित किया जाएगा, जिसके लिए हर विधानसभा में 10 प्रशिक्षण प्राप्त सर्वेश अमित किए गए हैं जो तत्काल होने वाली समस्या को दूर करेंगे | साथ ही इस बार का चुनाव पूर्व रूप से शांतिपूर्ण तरीके से होगा | शाम तक सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच जाएंगे और उसके बाद मेरे द्वारा पूरे नैनीताल जिले के बूथों का निरीक्षण किया जाएगा |