ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर- विमल साह द्वाराहाट
स्थान- द्वाराहाट
द्वाराहाट विधानसभा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी मदन सिंह बिष्ट ने कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन दिखाया। द्वाराहाट के घटगाड़ तिराहे से सैकड़ों महिलाएं पुरुष आज हाथों में कांग्रेस का झंडा पकड़कर कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद मदन बिष्ट जिंदाबाद के नारों के साथ त्रिमूर्ति चौक तिराहे पर होकर मुख्य चौक पर आकर जनता का आशीर्वाद मांगा ।

कांग्रेस प्रत्याशी मदन सिंह बिष्ट ने मुख्य चौक पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बन रही है और आप सभी के आशीर्वाद से मंत्री पद पर जरूर रहूंगा । उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में आवारा जानवर बंदर, सुवर आदि ने फसलों को बरबाद कर दिया है, जिससे की लोगों का खेती से मोह खत्म हो रहा है | हम इन जानवरों के लिए वन विभाग की जमीन पर गौ सदन बनायेंगे ।

साथ ही बंदर बाड़ा बनायेंगे। लोगों ने मदन बिष्ट की बात का समर्थन करते हुए मदन बिष्ट जिंदाबाद के नारे लगाए और मदन सिंह बिष्ट की जीत के लिए संकल्प लिया।

