विधानसभा रानीपुर से भाजपा प्रत्याशी ने किया ज्वालापुर में रोड शो

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- नरेश तोमर

स्थान- हरिद्वार

विधानसभा रानीपुर से आज भाजपा प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ज्वालापुर के गुघाल रोड पांडे वाला से प्रारंभ कर ज्वालापुर मुख्य बाजार में जनसंपर्क कर दुकानदारों से वोट मांगे। दुकानदारों ने आदेश चौहान का माल्यार्पण और पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर आदेश चौहान ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में ज्वालापुर की तंग गलियों की सीवेज एवं पानी की समस्या को दूर करने का काम किया है।

हमने गुघाल रोड की सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त सड़क को बेहतर बनाने का काम किया। जिसके कारण वहां होने वाली जलभराव की समस्या से अब लोगों को निजात मिल गया है। हमने जूनियर हाई स्कूल नील खुदाना में क्षतिग्रस्त हो चुके भवन को पुन: ठीक कराने के लिए पैसा उपलब्ध कराया है। ज्वालापुर चौक बाजार के स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र को उच्चकृत कराने का काम हो या करोना काल में अपनी विधायक निधि से 80 लाख के संयंत्रदेने का हो। हमने इस सामुदायिक केंद्र को मुहैया कराए हैं। इन्हीं गलियों में झूलते हुए बिजली के तार जिनके कारण कहीं जनहानि एवं पशु हानि हुई है उनको हमने इंसुलेटर करा कर बड़ी सौगात दी है।

उन्होंने कहा कि जो क्षेत्र नगर पालिका के अधीन नहीं आते थे। हमने उन्हें नगर निगम से जोड़कर यहां के विकास में बड़ी भूमिका निभाई है। हम विकास कार्यों के आधार पर वोट मांग रहे हैं। हम लगातार 10 साल से जनता के बीच में बने रहे हैं केवल और केवल चुनाव के समय में जनता के बीच विपक्षी दलों का काम है।