कौन बनेगा काशीपुर से विधायक, किसकी होगी जीत, पढ़ें पूरी ख़बर

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- अज़हर मलिक

स्थान- काशीपुर

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के बस कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं | वहीं चुनाव आयोग की गाइडलाइन अनुसार सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रचार प्रसार का आज अंतिम दिन है । इसी कड़ी में आज तमाम पार्टियों के प्रत्याशी अपने प्रचार-प्रसार में जोर लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं |  बसपा, कांग्रेस आम आदमी पार्टी ने अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाकर ऐलान कर दिया कि हम किसी से कम नहीं |

वोटरों तक अपनी बात पहुंचाने और मतदाताओं को लुभाने के लिए अपनी ताकत झोंक दी है और जनसंपर्क के माध्यम से वोटरों को अपने हितों में वोट डालने की अपील की | साथ ही जीत हासिल होने के बाद काशीपुर के विकास के लिए तमाम वादे किए | सभी राजनीतिक पार्टियां जीत के अपने समीकरण लगाए बैठे हैं।

वहीं अपनी खोई हुई शाख को वापस लौटाने के लिए कांग्रेस ने काशीपुर में एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है | बड़ी तादाद में लोगों को एकत्र कर अपनी शक्ति का एहसास दिलाया | अपने गढ़ को फिर से वापस हासिल करने के लिए कांग्रेस ने काशीपुर कांग्रेस ने मुख्य बाजार से अपने प्रचार की शुरुआत की | जहां रोड शो के द्वारा शक्ति प्रदर्शन और डोर टू डोर जाकर लोगों के परिवर्तन के लिए अपने हितों में वोट करने की अपील की | वहीं आम आदमी पार्टी भी काशीपुर में अपना दमखम दिखाने से कोई कोर कसर नहीं छोड़ी |

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी  दीपक बाली ने अपने कार्यकर्ताओं अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया और रोड शो के माध्यम से लोगों से वोटों की अपील की मुख्य बाजार शुरुआत कर शहर भर में रैली के साथ डोर टू डोर जाकर कन्विंसिंग की और लोगों से इस परिवर्तन के सुनहरे अवसर पर अपने हितों में वोट मांगने की अपील की और अपने घोषणापत्र में जारी सारी घोषणाओं को विधायक बनते ही पूरा करने के वादे किए | तो वहीं बसपा के युवा प्रत्याशी गगन कंबोज भी किसी प्रत्याशी से कम नहीं है।

उन्होंने शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी शक्ति प्रदर्शन दिखाया। रामनगर रोड से काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में रैली द्वारा अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाया और लोगों से बदहाल पड़े काशीपुर को विकास के पहिए लगाकर विकास की गंगा बहाने की बात की और अपने हितों में लोगों से वोटों की अपील की |

बताते चलें चुनाव आयोग द्वारा एक दिन के लिए मिली छूट  गाइडलाइन के अनुसार सभी पार्टियों ने अपना दमखम तो दिखा दिया | किसी भी पार्टी का प्रत्याशी किसी से कम दिखाई नहीं दे रहा और प्रत्याशी मतदाताओं को कितना लुभाते हैं | वोटर किसके हित में मतदान करते हैं | किसकी मेहनत कितनी रंग लाई यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा |