ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर- शुभम गंभीर
स्थान- बाजपुर
बाजपुर में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने प्रेस वार्ता कर उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की टक्कर भारतीय जनता पार्टी से बताई है। इस दौरान उन्होंने बाजपुर विधानसभा की प्रत्याशी सुनीता टम्टा को विजई बनाने की लोगों से अपील की है। बता दें कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया बाजपुर पहुंचे।

जहां आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पर जनता के हितों को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। उन्होंने बताया कि दिल्ली की तर्ज पर बाजपुर की जनता को आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

साथ ही उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल आर्य पर एनएच 74 घोटाले में लिप्त होने का भी आरोप लगाया और कहा कि दोनों ही पार्टियों ने घोटालेबाज नेताओं को संरक्षण देने का काम किया है। इस दौरान उन्होंने बाजपुर की जनता से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता टम्टा को विजई बनाने की अपील की है।

